झारखंड : चतरा में जुड़वा बच्चों के साथ आग में जिंदा जली महिला, गांव में पसरा मातम

jharkhand-Chatra-mahila

चतरा : झारखंड के चतरा जिले में जुड़वा बच्चों के साथ एक महिला आग में जिंदा जल गयी. हादसे का कारण पता नहीं चल सका है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी है. मृतका हादसे के वक्त घर पर अकेली थी. उसका पति दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है. इस हादसे से गांव में शोक की लहर है.

चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र की घोड़दौड़ पंचायत के करिहारा गांव में शुक्रवार को एक महिला की अपने तीन माह के जुड़वे बच्चों के साथ जलकर मौत हो गयी. महिला करिहारा गांव की दिलीप यादव की पत्नी शिवी देवी (22 वर्ष) थी. घटना की खबर सुनकर गांववाले मृतका के घर पहुंचे. इस हादसे से माहौल गमगीन हो गया था. हादसे की वजह का पता नहीं लग सका है.

आग में जलकर तीन लोगों की मौत की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, प्रतापपुर पुलिस ने करिहारा गांव पहुंचकर शव का पंचनामा किया और कब्जा में ले लिया.