प.बंगाल : कोलकाता पुलिस ने सेना के ट्रक को तेज स्पीड के आरोप में रोका तो हुआ बवाल

Kolkata-Police

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सेना और पुलिस आमने-सामने आ गई। दरअसल कोलकाता पुलिस ने एक सेना के ट्रक को तेज गति से गाड़ी चलाने के आरोप में रोक लिया, जिसके बाद हंगामा हो गया।

कोलकाता पुलिस ने एक सेना के ट्रक को रोक लिया। सेना का ट्रक फोर्ट विलियम से पासपोर्ट कार्यालय की ओर जा रहा था। ट्रक को आज सुबह लगभग 11 बजे राइटर्स बिल्डिंग के पास रोका गया। बताया जा रहा है कि सेना का ट्रक तेज गति से चलाया जा रहा था।

सेना के ड्राइवर ने कहा कि गति ज़्यादा नहीं थी। कोलकाता पुलिस ने बताया कि पुलिस कमिश्नर का काफिला जाने वाला था। कोलकाता पुलिस के पुलिस कमिश्नर की गाड़ी सेना के ट्रक के पीछे थी। सिग्नल खुला होने के कारण सेना के ट्रक ने राइट साइड में मोड़ लिया। ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि वह एक खतरनाक मोड़ ले रहा था, इसलिए कोलकाता पुलिस ने उसे रोक लिया।

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि सेना का वाहन दाएं मुड़ते समय एक पुलिस अधिकारी की गाड़ी के पास आ गया। उसी समय, ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस ने सेना के ट्रक को रोक लिया।

कोलकाता में ट्रक की ओवरस्पीडिंग को लेकर यातायात नियम मोटर वाहन अधिनियम, 1988 (संशोधन 2019) और कोलकाता ट्रैफिक पुलिस के दिशानिर्देशों के तहत लागू होते हैं। भारत में सड़क सुरक्षा को बढ़ाने के लिए ओवरस्पीडिंग पर सख्त नियम और भारी जुर्माने का प्रावधान है। सड़क पर लगे स्पीड लिमिट साइन का पालन करना अनिवार्य है।

ट्रकों जैसे वाणिज्यिक वाहनों के लिए, ओवरलोडिंग के साथ ओवरस्पीडिंग होने पर जुर्माना ₹20,000 तक या अधिक हो सकता है। KTP-Challan Generation App के माध्यम से कोलकाता ट्रैफिक पुलिस उल्लंघन दर्ज करती है और चालान जारी करती है।