पानीपत : हरियाणा के पानीपत में छह साल की बच्ची की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है, जो साइको किलर बताई जा रही है. गिरफ्तार महिला ने पानी के टब में डुबोकर मासूम बच्ची को मौत के घाट उतारा था. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला पहले भी खुद के बेटे समेत चार बच्चों की निर्मम हत्या कर चुकी है.
पानीपत जिले के इसराना क्षेत्र में नौल्था गांव में हुई छह साल की बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला ने ही बच्ची की हत्या की थी. साल 2023 में आरोपी महिला ने अपने ननद की बेटी और खुद के बेटे की हत्या की थी. वहीं, महिला ने अगस्त 2025 में सिवाह गांव में भी एक बच्ची को मौत की नींद सुला दी थी.
सुंदर बच्चों को बनाती थी शिकार : पुलिस ने साइको किलर महिला को गिरफ्तार कर लिया है. सुंदर बच्चा देखते ही उसे पानी में डुबोकर मार देती थी. महिला चार बच्चों की हत्या के बाद पकड़ी गई है. इनमें उसका बेटा भी शामिल था. आरोपी महिला हर बार बच्चों को टब या हौद में डुबोकर मारती थी, जिससे लोग हादसा समझ लेते थे.
परिजनों ने जताया था शक : तीन दिन पहले 6 साल की बच्ची को परिजनों ने एक पानी भरे टब में पाया था. परिजन बच्ची को एनसी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्ची के दादा पाल सिंह ने आरोप लगाया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने बच्ची की हत्या की है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी महिला मृतक बच्ची की रिश्ते में चाची बताई जा रही है.
महिला ने तीन दिन पहले पड़ोसी की बेटी को टब में डुबोकर मारा था. टब सिर्फ एक फीट का था, जबकि बच्ची की लंबाई ज्यादा थी. इसलिए, परिजनों को हत्या की आशंका जताई थी. शक के आधार पर महिला से पूछताछ हुई तो चार बच्चों की हत्या का खुलासा हुआ.
