LIVE मैच में सिक्योरिटी तोड़ मैदान में कूदा फैन, विराट कोहली को लगाया गले

Live-Match-Field

कोलकाता : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल 2025 में जीत के साथ धमाकेदार आगाज किया है. आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को ईडन गार्डन्स के मैदान पर 22 गेंद बाकी रहते 7 विकेट से हरा दिया. क्रुणाल पांड्या और जोश हेजलवुड की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद विराट कोहली (नाबाद 59) और फिल सॉल्ट (56) की आक्रामक बल्लेबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने जीत दर्ज की.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच इस मैच के दौरान फैंस का उत्साह चरम पर था. इसी बीच एक फैन सिक्योरिटी तोड़कर कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम के मैदान पर जा घुसा. इस फैन ने विराट कोहली की तरफ दौड़ लगाई और सीधे जाकर उनके पैर छू लिए. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. सिक्योरिटी तोड़कर विराट कोहली के पैर छूने वाले शख्स को तुरंत सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया. यह घटना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की पारी के 13वें ओवर में हुई, जब विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे.

विराट कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 59 रनों की मैच जिताऊ नाबाद पारी खेली. विराट कोहली की इस पारी में 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम जब लक्ष्य का पीछा कर रही थी तो 13वें ओवर के दौरान एक शख्स विराट कोहली से मिलने के लिए सुरक्षा घेरे को तोड़कर मैदान के अंदर घुस गया. मैदान में घुसते ही शख्स ने विराट कोहली के पैर छुए, लेकिन सुरक्षा अधिकारियों ने तुरंत उसे वहां से हटा दिया.

जाने से पहले फैन ने विराट कोहली को कसकर गले लगाया. जब सुरक्षा अधिकारी फैन को दूर ले जाने के लिए उसके करीब पहुंचे, तो विराट कोहली को उनसे फैन के प्रति नरमी से पेश आने की गुजारिश करते देखा गया. यह भले ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का घरेलू मैच हो, लेकिन मैच के दौरान ‘आरसीबी आरसीबी’ के नारे जोर से सुनाई दिए. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने भी निराश नहीं किया और 7 विकेट और 22 गेंदें बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.