महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों के लिए शुरू हुई वोटिंग

Maharastra-Election

मुंबई : महाराष्ट्र में आज स्थानीय निकाय चुनावों के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है। ये चुनाव 264 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए हो रहे हैं। इस चुनाव में मुख्य टक्कर महायुति और महा विकास आघाड़ी के बीच है। चुनाव की प्रक्रिया इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) के जरिए हो रही है। यहां बता दें कि 24 स्थानीय निकायों में चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं, जहां 20 दिसंबर को चुनाव होंगे। 

सिंधुदुर्ग जिले में सुबह से ही लोग मतदान केंद्र पर बड़ी संख्या में पहुंच रहें है। स्थानीय चुनाव होने की वजह से ज्यादातर मतदाता खुलकर कैमरे पर अपनी पसंद बता नहीं रहें हैं क्योंकि दोनों ही उम्मीदवार उनके परिचित हैं। वहीं कुछ मतदाताओं का कहना है कि इस बार कांटे की टक्कर है।

वाशिम जिले की चार नगर निकायों रिसोड, कारंजा, मंगरुळपीर नगर परिषद और मालेगांव नगर पंचायत में मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन चुनावों में 4 अध्यक्ष पदों के लिए 27 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि 90 सदस्य पदों के लिए कुल 374 उम्मीदवार चुनावी मुकाबले में उतर चुके हैं। कुल 178 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है, जिसके लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। मतदान सही से हो, इसके लिए 961 चुनाव कर्मचारी तैनात किए गए हैं, जबकि सुरक्षा के लिए 928 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

स्थानीय निकाय चुनाव के लिए सुबह 7:30 से वोटिंग शुरू हो गई है। ये वोटिंग शाम 5:30 बजे तक चलेगी। मतदाताओं का मतदान केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गया है। काम पर जाने वाले लोग अक्सर सुबह के वक्त ही वोटिंग करने को प्रमुखता देते हैं। हालांकि मौसम को देखते हुए सुबह के वक्त अभी कम भीड़ दिखाई दी है।