शाहपुर : मध्यप्रदेश के मऊगंज के शाहपुर के गड़रा गांव एक आदिवासी परिवार ने युवक को बंधकर बनाकर पीटा. इसकी सूचना मिलने पर युवक को बचाने पहुंची पुलिस की टीम पर आरोपियों ने हमला कर दिया. इस हमले में एक एएसआई की रामगोविंद गौतम मौत हो गई. टीआई संदीप भारती को गंभीर चोट आई है. जबकि हनुमना तहसीदार कुमारे लाल पनका भी आरोपियों ने पीटा, जिसमें उनके हाथ-पैर में फ्रैक्चर है.
इसके अलावा 8 और पुलिसकर्मी हमले में घायल हो गए हैं. मारपीट में युवक सनी की भी मौत हो गई है. गांव में तनाव की स्थिति जो थी सामान्य है. अभी तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें एक महिला आरोपी शामिल है.
यह पूरा विवाद दो महीने पहले हुए एक सड़क हादसे से जुड़ा है. इस हादसे में अशोक कुमार आदिवासी की मौत हो गई थी. इसके बाद आदिवासी परिवार ने इसे हादसा न मानते हुए सनी द्विवेदी नाम के युवक पर हत्या का आरोप लगाया था. शनिवार शाम करीब 4 बजे आदिवासी परिवार ने सनी द्विवेदी को पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया और उसकी पिटाई की. इस पिटाई में सनी की भी मौत हो गई.
युवक को बंधक बनाकर मारपीट करने की सूचना पर युवक को बचाने टीआई समेत पुलिस की टीम पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया. इस हमले में पथराव किया जिसमें एएसआई रामगोविंद गौतम की मौत हो गई. वहीं टीआई, तहसीलदार समेत 8 पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने पूरे मामले को लेकर कहा कि दो गुटों के बीच विवाद को लेकर गांव वाले इकट्ठा हो गए थे. गांव में एहतियातन धारा 163 (144) लगा दी गई है. हालात पर नियंत्रण के लिए सीधी और रीवा जिले से भी अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है. सतना जिले के अफसरों को भी इमरजेंसी हालात के लिए तैयार रहने को कहा गया है.