उत्तराखंड : नैनीताल में फिर बिगड़ा धार्मिक सौहार्द, हिन्दू लड़की व मुस्लिम लड़के की दोस्ती पर बवाल

Nainitaal-Police

नैनीताल : शहर में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का मामला कोतवाली पहुंचने के बाद हिन्दू मुस्लिम विवाद में तब्दील हो गया। मुस्लिम युवक के बचाव में हिन्दू युवती कोतवाली पहुंची तो हिंदूवादी संगठन के तमाम लोगों ने कोतवाली का घेराव कर दिया।

पुलिस ने किसी तरह मामला शांत करने का प्रयास किया, मगर इस बीच मुस्लिम समुदाय के लोग भी युवक के समर्थन में कोतवाली पहुंचे तो मामला फिर तूल पकड़ गया। कुछ माह पूर्व की स्थिति को देखते हुए पुलिस लाइन से अतिरिक्त फोर्स मंगाकर कोतवाली में तैनात किया गया है। वहीं हिंदूवादी संगठन कार्यकर्ता दूसरे पक्ष पर धमकाने के आरोप लगाते हुए कोतवाली में जमे है।

जानकारी के मुताबिक शहर निवासी राजेंद्र का सूखाताल निवासी हनी नवाब से विवाद हो गया था। शिकायत पर बुधवार देर शाम पुलिस ने हनी को पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया। जहां पुलिस उससे पूछताछ कर ही रही थी कि शहर के ही एक स्कूल की 11वीं की हिन्दू छात्रा हनी के समर्थन में कोतवाली पहुंच गई। जो मामले में हनी की गलती नहीं होने की बात कर रही थी।

इधर छात्रा के देर शाम से घर से गायब होने पर स्वजन उसे तलाश रहे थे। छात्रा के गायब होने की सूचना जैसे ही हिंदूवादी संगठन को लगी तो वह स्वजनों संग कोतवाली आये। जहां छात्रा तो मिल गयी, मगर मुस्लिम समुदाय के युवक का समर्थन करता देख स्वजनों ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। इस बीच हिंदूवादी संगठन के लोगों को भी बल मिला तो उन्होंने युवक पर छात्रा को बरगलाने के आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर दी।