पलामू /रांची : झारखंड के कई जिलों में ऑनलाइन ठगी और सट्टेबाजी के जरिए साइबर अपराधी लोगों के खातों से बड़ी रकम उड़ा रहे हैं। हालांकि पुलिस की लगातार कार्रवाई से इन घटनाओं में कुछ कमी आई है। इसी क्रम में पलामू पुलिस ने हुसैनाबाद में संचालित एक बड़े अंतरराज्यीय ऑनलाइन ठगी और सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए महादेव बेटिंग एप की फ्रेंचाइजी141 चलाने वाले सात एजेंटों को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई 30 नवंबर 2025 को गुप्त सूचना के आधार पर गठित एसआईटी टीम द्वारा की गई। पुलिस के अनुसार, आरोपी लगभग 6,000 ग्राहकों की आईडी संचालित करते थे और प्रतिदिन 7 से 8 लाख रुपये तक की अवैध कमाई इस फ्रेंचाइज़ी के माध्यम से कर रहे थे। अब तक करोड़ों रुपये की ठगी किए जाने की पुष्टि हुई है।
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों का नेटवर्क देशभर में फैला हुआ था। वे विभिन्न राज्यों के लोगों को फर्जी प्रलोभन देकर ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी जाल में फंसाते थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई मोबाइल फोन, लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बैंक डिटेल्स और डिजिटल वॉलेट संबंधी रिकॉर्ड बरामद किए हैं।
पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया गिरोह महादेव ऐप से जुड़ी कई ऐसी फ्रेंचाइज़ियों में से एक है, जो देशभर में अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी को बढ़ावा दे रही हैं। मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका को देखते हुए आर्थिक अपराध शाखा (EOW) और साइबर सेल की टीम को भी जांच में शामिल किया गया है।
पलामू पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई से जिले में सक्रिय महादेव ऐप और इससे जुड़े अवैध सट्टेबाजी नेटवर्क पर बड़ा प्रहार किया गया है। पुलिस ने आगे और गिरफ्तारियों की संभावना जताई है।
