कोलकाता : भारतीय वायुसेना का AN-32 का ट्रांसपोर्ट प्लेन शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के बागडोगरा एयरपोर्ट में हादसे का शिकार हो गया. दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान का मलबा हटा लिया गया है. वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि एएन-32 विमान के चालक दल के सभी सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं. भारतीय वायुसेना के विमानों से जुड़ी यह आज की दूसरी दुर्घटना थी.
अधिकारियों ने बताया कि विमान के टुकड़ों को घटनास्थल से हटाने का काम समय रहते शुरू कर दिया गया था. इस पूरे मामले की जांच जारी है. इससे पहले वायुसेना का एक फाइटर जेट हादसे का शिकार हो गया था.
इससे पहले हरियाणा के पंचकूला स्थित मोरनी के बालदवाला गांव के पास भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान जगुआर हादसे का शिकार हुआ था. भारतीय वायुसेना के अधिकारी ने बताया कि विमान ने ट्रेनिंग फ्लाइट के लिए अंबाला एयरबेस से उड़ान भरी थी. हालांकि राहत की बात ये रही कि जगुआर का पायलट पैराशूट से उतरकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा.
सेना ने अपने बयान में बताया कि दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. फिलहाल ये माना जा रहा है कि विमान तकनीकी खराबी के कारण हादसे का शिकार हुआ. कुछ चश्मदीदों ने बताया कि जंगी जहाज विमान लहराते हुए पेड़ों से टकराता हुआ जंगल के बीच एक खाई में गिरा था. विमान के गिरते ही उसमें आग लग गई और वो कई टुकड़ों में टूट गया और उसके मलबा आसपास के क्षेत्रों में बिखर गया था.