राजस्थान : वडोदरा की सड़कों पर सनकी ने मचाया आतंक, कई लोगों को कुचलने के बाद की नारेबाजी

Rajasthan-Narebaaji

वडोदरा : जिले में देर रात एक कार सवार ने कई लोगों को टक्कर मार दी। ये हादसा कारेलीबाग स्थित आम्रपाली में हुआ है। इस भीषण हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

इस हादसे में एक छोटी बच्ची भी गंभीर रूप से घायल हो गई है। हादसा होने के बाद सड़क पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि कार का एयरबैग भी खुल गया। हादसे को अंजाम देने के बाद भी युवक इतने नशे में था कि वह अपना होश भूल गया और सड़क पर उतर कर चिल्लाता हुआ देखा गया।

कार से उतरने के बाद शख्स लगातार ‘एनदर राउंड’ चिल्ला रहा था, जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो देखकर यह समझा जा सकता है कि ये रईसजादा कितने नशे में होगा। वहीं हादसे के कारण नबीरा कार का एयरबैग भी खुल गया और बोनट बुरी तरह से टूट गया है।

हादसे के बाद उसमें बैठा शख्स कार से बाहर निकला और सड़क पर चिल्लाते हुए “एक और राउंड… एक और राउंड… ओम नमः शिवाय…” चिल्लाने लगा। हालांकि हादसा इतना गंभीर था कि राहगीरों ने हादसे को अंजाम देने वाले को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

डीसीपी पन्ना मोमाया ने बताया कि इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि चार लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। गाड़ी चला रहे व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान रवीश चौरसिया के रूप में हुई है, जो वाराणसी का रहने वाला है।

यह लॉ की पढ़ाई करता है। इसके साथ एक दोस्त भी बैठा हुआ था, जो अभी फरार चल रहा है। उसे पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं। ओवरस्पीडिंग से जुड़ी अन्य जानकारी जुटाई जा रही है। मामले की जांच की जा रही है।