नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को अपना नया प्रमुख मिल गया है। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राकेश अग्रवाल को एनआईए का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। अग्रवाल इससे पहले कार्यवाहक निदेशक के तौर पर जांच एजेंसी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि गृह मंत्रालय के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें आईपीएस राकेश अग्रवाल, विशेष महानिदेशक, एनआईए को महानिदेशक के तौर पर नियुक्त करने की बात कही गई है। यह नियुक्ति पद संभालने की तारीख से 31 अगस्त 2028 तक यानी उनके रिटायरमेंट की तारीख तक या अगले आदेश तक जो भी पहले हो रहेगी।
हिमाचल प्रदेश कैडर के 1994 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी अग्रवाल वर्तमान में आतंकवाद विरोधी एजेंसी में विशेष महानिदेशक हैं। राकेश अग्रवाल एनआईए के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे। अब केंद्र सरकार ने उन्हें औपचारिक रूप से एनआईए प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी है।
बता दें कि आईपीएस राकेश अग्रवाल को करीब तीन दशक की अपनी सर्विस में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए लंबा प्रशासनिक अनुभव है। उनकी छवि बेहद अनुशासित, तकनीकी रूप से दक्ष और रणनीतिक सोच रखने वाले अधिकारी की रही है। ऐसे में सुरक्षा मामलों में उनकी समझ और प्रशासनिक दक्षता को देखते हुए उन्हें एनआईए जैसे बड़ी संस्थान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राकेश अग्रवाल के अलावा सीनियर IPS अधिकारी शत्रुजीत सिंह कपूर को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। जबकि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रवीण कुमार को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) का नया चीफ बनाया गया है।
