रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के वर्ष 2025 के मैट्रिक-इंटर के तीनों संकायों के टॉपरों को सम्मानित किया. टॉपर्स को सम्मानित करते हुए Suzuki की 125 CC की स्कूटी (Scooty), लैपटॉप(Laptop), मोबाइल और 3 लाख रुपये का चेक दिया गया. जैक बोर्ड के अलावा अन्य बोर्ड के टॉपरों को भी सम्मानित किया गया.
इस समारोह में नव नियुक्त पीजीटी शिक्षकों, सहायक आचार्य (गणित व विज्ञान) और लैब सहायकों को नियुक्ति पत्र भी दिये गये. सम्मान समारोह में सीएम हेमंत सोरेन समेत वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, राज्यसभा सांसद महुआ माझी और श्रम नियोजन प्रशिक्षण मंत्री संजय प्रसाद यादव मौजूद रहे.
इस सम्मान समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए हम हर मुमकिन प्रयास कर रहे हैं. बच्चों को आर्थिक सहायता के साथ ही समय की जरुरत के अनुसार लैपटॉप और मोबाइल फोन दिया जा रहा है. अपने संबोधन में सीएम ने आज एक बड़ी घोषणा भी की. उन्होंने कहा कि राज्य के प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक नेतरहाट आवासीय विद्यालय में अब केवल छात्र ही नहीं बल्कि छात्राएं भी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगी.