छत्तीसगढ़ : ‘मैने नहीं पी मगर’…,सरकारी स्कूल में छात्राओं की बीयर पार्टी

School-bear-Party

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में कुछ छात्राओं के बीयर पीने का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ है. स्कूल में बीयर पीने का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. हालांकि पूछताछ में छात्राओं ने कहा कि उन्होंने बीयर नहीं पी थी.

बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) टीआर साहू ने बताया कि जिले के मस्तूरी क्षेत्र के भटचौरा गांव में स्थित सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं द्वारा सॉफ्ट ड्रिंक के साथ बीयर पीने का कथित वीडियो हाल में सोशल मीडिया पर खूब प्रसारित हुआ था. 29 जुलाई को हुई इस कथित घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. यह तीन सदस्यीय समिति मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी.

साहू ने बताया कि जांच दल ने सोमवार को संबंधित छात्राओं और शिक्षकों के बयान दर्ज किए हैं. घटना की रिपोर्ट मंगलवार को सौंपी जाएगी. छात्राओं ने जांच दल को बताया कि उन्होंने वीडियो बनाते समय मौज-मस्ती के लिए बीयर की बोतलें लहराईं, लेकिन उन्होंने बीयर नहीं पी.

मामले में एक अधिकारी ने बताया कि स्कूल में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए प्राचार्य और संस्था प्रमुख के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा, कथित जश्न मना रही लड़कियों के अभिभावकों को भी नोटिस भेजा जा रहा है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 29 जुलाई को कुछ छात्राओं ने कक्षा के भीतर एक छात्रा का जन्मदिन मनाया था और इस दौरान उन्होंने बीयर पी थी. बाद में उनमें से एक छात्रा ने इसका वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थी. तस्वीरें सामने आने के बाद हड़कंप मच गया और मामले की जांच शुरू की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *