कोडरमा : झारखंड में यज्ञ कलश की यात्रा पर निकली महिलाओं पर पत्थरबाजी से तनाव का माहौल है. घटना झारखंड-बिहार की सीमा पर स्थित कोडरमा जिले में हुई है. जिले के कोडरमा थाना क्षेत्र के चेचाई के छतरबर में यज्ञ कलश लेकर सात गांव की झोली यात्रा पर निकली महिला श्रद्धालुओं पर पत्थरबाजी हुई है. इसके बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
कोडरमा थाना क्षेत्र के ग्राम छतरबर में यज्ञ के लिए निकली महिलाओं पर कुछ असामाजिक तत्वों ने मंगलवार को पत्थरबाजी कर दी. पत्थरबाजी की घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे. सीनियर ऑफिसर्स लगातार घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि चेचाई गांव में आगामी दिनों में यज्ञ का आयोजन होना है. इसी यज्ञ के लिए महिलाएं आसपास के 7 गांवों की यात्रा करने निकली थीं. यात्रा जब छतरबर गांव पास पहुंची, उसी दौरान एक घर की छत से किसी ने पत्थर मार दिया. पत्थरबाजी की जानकारी ग्रामीणों को मिली, तो तनाव व्याप्त हो गया.