नवी मुंबई : दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को सात विकेट से हरा दिया। बुधवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने कप्तान मेग लैनिंग की 54 रन और हरलीन देओल की 47 रनों की पारी की मदद से 20 ओवर में आठ विकेट पर 154 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने लिजेल ली की 67 रन और लॉरा वोलवार्ड्ट की नाबाद 25 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 158 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। मौजूदा टूर्नामेंट में यह दिल्ली की पहली जीत है। इससे पहले खेले गए शुरुआती दोनों मुकाबलों में उन्हें क्रमश: मुंबई और गुजरात ने मात दी थी। वहीं, यूपी अब तक जीत का खाता नहीं खोल पाई है।
यूपी वॉरियर्स की शुरुआत एक बार फिर खराब रही। ओपनर किरण नवगिरे बिना खाता खोले आउट हो गईं, जिससे टीम दबाव में आ गई। तीसरे नंबर पर आईं फीबी लिचफील्ड (27 रन, 20 गेंद) पावरप्ले के तुरंत बाद स्नेह राणा की गेंद पर स्टंप हो गईं। इसके बाद कप्तान मेग लैनिंग ने मोर्चा संभाला और बेहतरीन अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 38 गेंदों पर 54 रन बनाए।
लैनिंग और हरलीन देओल (47 रन) के बीच तीसरे विकेट के लिए 85 रनों की अहम साझेदारी हुई, जिसने पारी को स्थिरता दी। हालांकि, डेथ ओवर्स में यूपी की बल्लेबाजी पूरी तरह लड़खड़ा गई। आखिरी 5 ओवरों में टीम ने केवल 24 रन बनाए और 6 विकेट गंवा दिए। 17वें ओवर से पहले हरलीन देओल को रिटायर आउट करने का फैसला टीम के काम नहीं आया।
उनकी जगह आई क्लो ट्रायन सिर्फ तीन गेंद ही खेल सकीं। अंततः यूपी वॉरियर्स 20 ओवर में 154 रन पर 8 विकेट ही बना सकी। दिल्ली की ओर से मारिजन कप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए।
155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत संतुलित रही। शेफाली वर्मा ने 32 गेंदों पर 36 रन बनाए और आक्रामक शुरुआत दी, लेकिन रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में आउट हो गईं। इसके बाद लिजेल ली ने पारी को पूरी तरह अपने नाम कर लिया।
उन्होंने 44 गेंदों पर 67 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल थे। लगातार दूसरे मैच में उनका दमदार प्रदर्शन देखने को मिला। कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने 12 गेंदों पर 21 रन बनाए, लेकिन पारी के अंत तक क्रीज पर नहीं रह पाने का उन्हें अफसोस रहा।
अंत में एल. वोल्वार्ड्ट (नाबाद 25 रन, 24 गेंद) ने सूझबूझ से खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। मुकाबला आखिरी गेंद तक खिंच गया, लेकिन वोल्वार्ड्ट ने अंतिम गेंद पर चौका लगाकर दिल्ली को 7 विकेट से पहली जीत दिला दी।
