छत्तीसगढ़ : मां विंध्यवासिनी मंदिर में आंखें अर्पित करने पहुंचा युवक

Vindhayachal-Yuwak

धमतरी : धमतरी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक शहर के विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचा और अपनी आंखों को माता को अर्पित करने के लिए चाकू लेकर परिसर में घुस गया। यह देख मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। युवक ने जमकर हंगामा किया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अपने साथ ले गई।

विंध्यवासिनी मंदिर के पुजारी संघ के अध्यक्ष अश्वनी नारायण दुबे ने बताया कि यह युवक अक्सर मंदिर आता है और गुमसुम बैठा रहता है, हमेशा अपने पास हथियार रखा रहता है। कुछ दिन पहले आरती के समय बजाए जाने वाले वाद्य यंत्र को भी तोड़ दिया था और अंदर मंदिर के गर्भ गृह में घुसने की जिद भी करता रहता है।

आज रविवार बह करीब 11 बजे युवक रॉड लेकर घुसने लगा। जैसे-तैसे रॉड को छुड़ाया गया तो वह जेब से धारदार चाकू निकाल लिया और अपने हाथ को काटने की कोशिश की, युवक आधे घंटे तक चाकू लेकर मंदिर परिसर में बैठ रहा, इस दौरान पुजारी और दर्शनार्थियों में भय का माहौल भी देखा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे ले गई। वहीं पुलिस के पूछने पर युवक ने बताया कि वह अपनी आंख को निकाल कर माता को चढ़ाना चाहता है। पुजारियों ने युवक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।