Viral Video : पत्नी की प्रताड़ना से तंग होकर पति ने लगाई फांसी, दर्दनाक वीडियो वायरल

Viral-Video

आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक आईटी कंपनी के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा ने आत्महत्या कर ली. मानव ने गले में फंदा डालकर खुदकुशी की और मरने से पहले एक लाइव वीडियो रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में उन्होंने अपनी पत्नी को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया और पुरुषों के लिए कानून बनाए जाने की मांग भी की.

मृतक मानव शर्मा आगरा की डिफेंस कॉलोनी में रहते थे और एक प्रतिष्ठित आईटी कंपनी में रिक्रूटमेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. उनके पिता के मुताबिक, मानव की शादी पिछले साल ही हुई थी और वह नौकरी के सिलसिले में पत्नी के साथ मुंबई में रह रहे थे. हालांकि, शादी के कुछ ही महीनों बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गए. उनकी पत्नी अक्सर झगड़ा करती थी और परिवार पर झूठे मुकदमे दर्ज कराने की धमकी देती थी.

पिता का आरोप है कि मानव की पत्नी के किसी और के साथ संबंध थे और जब मानव को इस बारे में पता चला, तो उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ती चली गई. फरवरी 2025 के अंत में मानव अपनी पत्नी के साथ मुंबई से आगरा लौटा, लेकिन वह तुरंत ही मायके चली गई. इसके बाद मानव पर मानसिक तनाव और बढ़ गया.

मानव के पिता का कहना है कि बहू के मायके वालों ने भी उसे धमकाया था, जिससे वह और भी ज्यादा परेशान हो गया. इन सब कारणों से अवसाद में आकर मानव ने 24 फरवरी को अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इससे पहले, मानव ने करीब 6 मिनट 57 सेकंड का एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि वह बहुत ज्यादा मानसिक तनाव में हैं.

अपने आखिरी वीडियो में मानव भावुक होकर कहते हैं, “पापा, मम्मी, अक्कू, सॉरी… अब मैं विदा ले रहा हूं. मैंने पहले भी खुद को खत्म करने की कोशिश की थी, लेकिन अब और नहीं सह सकता. मेरी पत्नी मुझे बहुत प्रताड़ित कर रही है. मर्दों के लिए कोई कानून क्यों नहीं है? पुरुषों के हक में कोई क्यों नहीं बोलता? मर्द भी अकेले हो जाते हैं.” वीडियो में देखा जा सकता है कि मानव फंदे को गले में डालते हुए रो रहे थे और अपनी पीड़ा व्यक्त कर रहे थे. उन्होंने अपने माता-पिता से किसी भी तरह की परेशानी न लेने की अपील की और फिर फांसी लगा ली.

घटना के बाद मृतक के पिता ने थाना सदर में शिकायत दर्ज कराई है और बहू व उसके परिवार पर प्रताड़ना और धमकाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह घटना बेंगलुरु के अतुल सुभाष आत्महत्या केस से मिलती-जुलती मानी जा रही है, जिसमें भी पत्नी द्वारा किए गए उत्पीड़न से परेशान होकर एक युवक ने अपनी जान दे दी थी. मानव शर्मा की आत्महत्या ने एक बार फिर वैवाहिक संबंधों में पुरुषों पर होने वाली प्रताड़ना पर बहस छेड़ दी है. उनका दर्दनाक वीडियो कई सवाल खड़े करता है कि क्या पुरुषों के लिए भी सुरक्षा कानून बनाए जाने चाहिए? पुलिस मामले की जांच कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही सच्चाई सामने आएगी.