WC@U-19 : भारत ने बांग्लादेश को आखिरी ओवर में दी मात, लगातार दूसरी जीत; ग्रुप-बी में शीर्ष स्थान पर 

WC-U19-IND-vs-BAN-Won

नई दिल्ली/बुलवायो : विहान मल्होत्रा की शानदार गेंदबाजी से भारत ने अंडर-19 विश्व कप के बारिश से प्रभावित मुकाबले में बांग्लादेश को डीएलएस पद्धति के तहत 18 रन से हराया। इस जीत के साथ भारत ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए ग्रुप-बी में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।

भारत ने 18 रन से जीता मुकाबला : भारत और बांग्लादेश के बीच शनिवार को खेले गए अंडर-19 विश्व कप के रोमांचक मुकाबले में आयुष म्हात्रे की अगुवाई वाली टीम ने 18 रन से शानदार जीत दर्ज की। बारिश से प्रभावित मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिज्ञान कुंडू और वैभव सूर्यवंशी की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 48.4 ओवर में 238 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की टीम को बारिश के कारण डीएलएस प्रणाली के जरिये 29 ओवर में 165 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। टीम 28.3 ओवर में 146 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई। उनके लिए कप्तान अजिजुल हकीम ने सर्वाधिक 51 रनों की पारी खेली। वहीं, भारत की ओर से विहान मल्होत्रा ने चार विकेट लिए जबकि खिलान पटेल ने दो सफलाएं अपने नाम कीं। इसके अलावा दीपेश देवेंद्रन, हेनिल पटेल और कनिष्क चौहान ने एक-एक विकेट हासिल किया।

बांग्लादेश को मिला संशोधित लक्ष्य : भारत और बांग्लादेश के बीच बारिश रुकने के बाद मैच दोबारा शुरू हो गया है। अब यह मुकाबला 29 ओवर का होगा और बांग्लादेश को डीएलएस प्रणाली के जरिये 165 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला है। बांग्लादेश के लिए हकीम और सिद्धिकी क्रीज पर मौजूद हैं।

बारिश के कारण रुका मैच : भारत और बांग्लादेश की अंडर-19 टीमों के बीच विश्व कप का मैच बारिश के कारण एक बार फिर रुक गया है। भारत ने बांग्लादेश को 239 रनों का लक्ष्य दिया है। जवाब में बांग्लादेश ने 17.2 ओवर में दो विकेट पर 90 रन बनाए हैं। फिलहाल क्रीज पर तमीम और अलीन मौजूद हैं। इससे पहले भारत की पारी के दौरान भी बारिश ने मैच में खलल डाला था जिसके बाद मैच 49-49 ओवर का कराने का फैसला किया गया।

भारत की पारी : भारतीय अंडर-19 टीम ने वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू के अर्धशतकों की मदद से बांग्लादेश को 239 रनों का लक्ष्य दिया है। बांग्लादेश ने विश्व कप के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया। भारत ने कुंडू के 80 रन और वैभव के 72 रनों के दम पर 48.4 ओवर में 238 रन बनाए। मैच में बारिश ने भी खलल डाला जिस कारण मैच 49-49 ओवर का कराने का फैसला किया गया।

भारत के लिए इस मैच में कुंडू और वैभव के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। भारत के लिए कनिष्क चौहान ने 28, दीपेश देवेंद्र ने 11, खिलान पटेल ने आठ, विहान मल्होत्रा ने सात, आयुष म्हात्रे ने छह, आरएस अंबरीश ने पांच और हरवंश पंगालिया ने दो रन बनाए। वहीं, हेनिल पटेल सात रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश के लिए अल फहाद ने पांच विकेट झटके, जबकि इकबाल हुसैन इमोन और हकीम तमीम ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, जिबोन को एक विकेट मिला।

बांग्लादेश ने जीता टॉस : बांग्लादेश की अंडर-19 टीम ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने बताया कि उन्होंने इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।

भारत अंडर-19 : आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, खिलान पटेल।

बांग्लादेश अंडर-19 : मोहम्मद रिफत बेग, जावेद अबरार, मोहम्मद अजिजुल हकीम तमीम (कप्तान), कलाम सिद्धिकी अलीन, मोहम्मद रिजान हुसैन, मोहम्मद फरीद हसन फैजल (विकेटकीपर), मोहम्मद समिउन बसिर रतुल, शेख पाएवेज जिबोन, साद इस्लाम रजिन, इकबाल हुसैन इमोन।