बिलासपुर : लेखपाल से मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में दो माह से फरार चल रहे समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष उज्ज्वल दीदार सिंह साबी को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। उन पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
रात में दिल्ली से बिलासपुर कोतवाली लाने के बाद शुक्रवार दोपहर उनको कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। कोतवाल बलवान सिंह ने बताया कि साबी पर गुंडा, गैंगस्टर व हिस्ट्रीशीटर समेत कई गंभीर धाराओं में 25 मुकदमे दर्ज हैं। साबी के विरुद्ध वर्ष 1994 में सबसे पहले बलवे का एक मुकदमा दर्ज हुआ था।
रोहिणी स्थित राजीव गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल से गिरफ्तारी के समय साबी को अपने एनकाउंटर का डर सता रहा था। इसका वीडियो सामने आया है। बता दें कि मारपीट मामले में नौकर को जमानत मिल चुकी है।