भारी हंगामे के बाद राज्यसभा से विपक्ष का वॉकआउट, पीएम मोदी बोले- ये उच्च सदन का अपमान

pm- modi

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं। इस दौरान वे विपक्ष की ओर से लगाए गए कई आरोपों का जवाब भी दे सकते हैं। इससे पहले बीते दिन उन्होंने लोकसभा में विपक्षी दल कांग्रेस को जमकर घेरा था। 

उन्होंने कहा, ‘मैं समझता हूं कि जब ऐसे दिग्गज लोग ऐसी बातों को नजरअंदाज करते हैं, तो सबसे ज्यादा महिलाओं को दुख पहुंचता है।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘इस चुनाव के नतीजों ने दुनिया को आश्वस्त किया है। इस नतीजे के कारण भारत दुनियाभर के निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘जब ऐसे संवेदनशील मामलों में राजनीति होती है, तो महिलाओं को सबसे ज्यादा पीड़ा होती है। यह सेलेक्टिव रवैया बहुत ही पीड़ा देने वाला है। मैं किसी राज्य के खिलाफ नहीं बोल रहा हूं, लेकिन कुछ समय पहले बंगाल से एक खबर आई कि महिला को खुलेआम सड़क पर पीटा गया। यहां तक कि उसकी मदद को कोई नहीं आया। वहीं संदेशखाली की घटना रौंगटे खड़े कर देने वाली है। पर किसी भी नेता के बयान में इसका जिक्र नहीं है और नहीं कोई दुख नजर आया।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘हमने महिलाओं के नाम ज्यादातर घर बनाए हैं। बैंकों में खाता खुलने से आर्थिक फैसलों में महिलाओं की भूमिका बढ़ी है। महिलाओं का आत्म विश्ववास बढ़ा है। जिन महिलाओं पर किसी की नजर नहीं जाती थीं, उन्ही में से अब एक करोड़ महिलाएं लखपति दीदी हैं। अब तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *