नई दिल्ली : अमेरिकी संगीतकार बॉब ब्रायर का निधन हो गया है। वे रॉक बैंड माई केमिकल रोमांस के पूर्व ड्रमर थे। इस रॉक बैंड में रहते हुए उन्हें काफी लोकप्रियता मिली।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉब का निधन बीते शुक्रवार शाम हुआ। बॉब के निधन की जानकारी शुक्रवार को सामने आई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते मंगलवार संगीतकार को उनके टेनेसी स्थित घर में मृत पाया गया।