धनबाद-NewsXpoz : अगर आपके बच्चे को मोबाइल चलाने के आदत है और वह जरूरत से ज्यादा मोबाइल चलाता है तो आप सावधान हो जाइए, क्योंकि यह आदत किसी दिन बेहद खतरनाक साबित हो सकती है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि धनबाद के कलियासोल ओपी के उर्मा गाँव में कुछ ऐसा ही हुआ है। जहां पर 8 साल के एक बच्चे के हाथ में अचानक से मोबाइल फट गया, जिससे उसके हाथ, गले एवं चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। इस दौरान मोबाइल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना के बाद बच्चे के माता-पिता उसे लेकर धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले आए। जहां घायल बच्चे का इलाज किया जा रहा है। इस घटना में बच्चे की उंगलियों व छाती में बुरी तरह चोटिल हो गई हैं।
यह है मामला : कलियासोल ओपी के उर्मा गांव का है, जहां 8 साल के बच्चे प्रतीक बास्की के साथ यह घटना हुई। हादसे के वक्त बच्चे के हाथ में कीपैड मोबाइल फोन था और वह उसमें गेम खेल रहा था। इसी दौरान अचानक मोबाइल फटने से प्रतीक घायल हो गया।
अचानक ब्लास्ट और बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य दौड़कर उसके पास पहुंचे, और वहां का मंजर देख दंग रह गए। 08 साल का मासूम गंभीर रूप से घायल और खून से लथपथ तड़प रहा था। इसके बाद बच्चे के पिता ने अपने बेटे को तुरंत शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले गए। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
मोबाइल में ब्लास्ट होने से प्रतीक के हाथों की उंगलियों में बुरी तरह चोट आई है, साथ ही उसके सीने, पैर एवं मुंह में भी चोटें आई हैं।
मामले की जानकारी देते हुए बच्चे के पिता संजय बास्की ने बताया कि मोबाइल की बैटरी गर्म होने के कारण फट गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त मोबाइल बच्चे के हाथ में था, जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे के पिता को समझ नहीं आ रहा है कि कीपैड वाला मोबाइल फोन कैसे फट गया।