टी-20 सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान, धाकड़ ऑलराउंडर की स्क्वॉड में वापसी

Team-Series

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया की टीम इस महीने के अंत में न्यूजीलैंड का दौरा करेगी, जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इस टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस टीम में धाकड़ ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस की वापसी हुई है। वहीं मैथ्यू शॉर्ट, मिच ओवन और जेवियर बार्टलेट भी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे। इस सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 14 सदस्यीय टीम का चयन किया है।

तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है, इसी वजह से वह इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस भी पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं और वे भी इसी कारण इस दौरे से बाहर रहेंगे। जबकि नाथन एलिस भी व्यक्तिगत कारणों की वजह से इस सीरीज से बाहर रहेंगे। आपको बता दें कि मार्कस स्टोइनिस की वापसी से ऑस्ट्रेलिया की मिडिल ऑर्डर और भी मजबूत हो जाएगी। वह गेंद और बल्ले दोनों से मैच का नतीजा पलट सकते हैं।

मार्कस स्टोइनिस की बात करें तो वह ऑस्ट्रेलिया के लिए 74 T20I मैच खेल चुके हैं। वहां उन्होंने 61 पारियों में 31.92 के औसत से 1245 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। इस दौरान उनके बल्ले से पांच अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली है। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो वहां उन्होंने 24.24 के औसत से 45 विकेट चटकाए हैं। वहीं अगर उनके टी-20 आंकड़ों की बात करें तो स्टोइनिस ने 340 मैचों में 6843 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 179 विकेट हासिल किए हैं।

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 1 अक्टूबर से होगी। सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला 3 अक्टूबर और तीसरा टी-20 मुकाबला 4 अक्टूबर को खेला जाएगा। सीरीज के सभी मुकाबले माउंट माउंगानुई में खेले जाएंगे।

मिचेल मार्श (कप्तान), शॉन एबट, टिम डेविड, जेवियर बार्टलेट, बेन ड्वारशुइस, जॉश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जॉश इंग्लिस, मैथ्यू कुन्हेमन, ग्लेन मैक्सवेस, मिचेल ओवन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा