हाथरस : राजस्थान से सोरों जा रही निजी बस रविवार की सुबह जिले के गांव रति का नगला के पास पलट गई। हादसे का कारण चालक का नींद आना बताया गया है। इसमें 14 यात्री घायल हुए हैं। इनमें अधिकांश राजस्थान के हैं।
हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। घटना के समय बस में 50 यात्री मौजूद थे। बस सिकंदराराऊ रोड पर रति का नगला के पास पहुंची तो इस दौरान बेकाबू हो गई। कुछ दूर आगे बढ़ी और बस रोड के किनारे पलट गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।