दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ नक्सलियों के सफाए के लिए चलाए जा रहे अभियान में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने जानकारी दी है कि मंगलवार को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया है।
बता दें कि इससे पहले सुरक्षाबलों ने बीते गुरुवार को एक अभियान में बीजापुर और कांकेर में 30 नक्सलियों को ढेर कर दिया था।