नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा में उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भारी हंगामा मचा है. विधानसभा स्पीकर ने आम आदमी पार्टी के सभी 22 विधायकों को निलंबित कर दिया है. उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायकों ने खूब हंगामा किया है. जिसके बाद स्पीकर ने सभी को निलंबित कर दिया. बात दें कि आज रेखा गुप्ता सरकार सदन में कैग की रिपोर्ट पेश करने वाली है.
पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, “बीजेपी ने सभी कार्यालय से डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की फोटो की जगह पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा दी है…क्या बीजेपी को लगता है कि पीएम नरेंद्र मोदी, डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर से बड़े हैं? जब हमने डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के नाम के नारे विधानसभा में लगाए तो AAP के विधायकों को निष्कासित कर दिया गया।
जब बीजेपी के विधायकों ने मोदी जी के नारे लगाए तो उन्हें छुआ भी नहीं गया. इसका मतलब है कि बीजेपी को डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर से नफरत है और उनके नाम से नफरत है…इस अहंकार का जवाब देश की जनता उन्हें देगी. “