धनबाद : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार को राइजिंग चैरिटेबल सोसाइटी अपने सदस्य एवं धनबाद के देशभक्तों के संग तिरंगा यात्रा निकाली।
तिरंगा यात्रा राइजिंग चौक, राजेंद्र पार्क से सुबह 7 बजे से शुरू होकर पूरे धनबाद शहर में मोटरसाइकिल से हेलमेट पहनकर भ्रमण किया। इस दौरान देश भक्ति गीत से शहर शहर गुंजयमान रहा। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)