झारखंड : धनबाद के ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप में लगी भीषण आग, दमकल की 3 गाड़ियां पहुंची 

Dhn-TRW-Fire-Monday

धनबाद : झारखंड के धनबाद शहर में सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजली कॉलोनी के टीआरडब्लू में सोमवार की रात भीषण आग लग गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी अग्निशमन विभाग को दिया। मामले की सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की टीम मौक़े पर पहुँचकर आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी हुई है। खबर लिखे जाने तक दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुँच गई है। आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है। 

मालूम हो कि बिजली कॉलोनी हीरापुर स्थित ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप में पुराने और खराब एलटी ट्रांसफार्मर की रिपेयरिंग का काम होता है। जहां धनबाद एरिया बोर्ड क्षेत्र के फॉल्टी ट्रांसफार्मर मरम्मत के लिए आते हैं। इस वर्कशॉप में पहले भी के बार आग लगी की घटना घट चुकी है। परंतु विभाग द्वारा आग से बचाव के लिए कोई उचित प्रबंध नहीं किया गया है। इस वर्कशॉप में ट्रांसफार्मर के पार्ट्स और तांबे की कॉइल तथा कई अन्य पार्ट्स पूरी तरह ट्रांसफार्मर तेल से भींगे रहते हैं। जिसके वजह से आग लगने की आशंका हमेशा बनी रहती है। हल्की सी भी चिंगारी वर्कशॉप में गिर गई तो देखते ही देखते वह भीषण आग में तब्दील हो जाती है। इस वर्कशाप के 50 मीटर के दायरे में कई आवासीय मकान, एक स्कूल तथा बिजली विभाग का मीटर टेस्टिंग कार्यालय अवस्थित है।