भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम को मिला नया कोच, मनोलो मार्केज को मिली जिम्मेदारी

football-coach

नई दिल्ली : अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने शनिवार को कार्यकारी समिति की बैठक के बाद इगोर स्टिमक की जगह भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के नए कोच की घोषणा की। एआईएफएफ ने इस पद के लिए मनोलो मार्केज को चुना है। स्पेन के 55 वर्षीय मार्केज फिलहाल इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम मार्केज वर्तमान में आईएसएल टीम एफसी गोवा के मुख्य कोच हैं।  एआईएफएफ ने मार्केज के कार्यकाल का खुलासा नहीं किया।

मौजूदा सत्र में गोवा के साथ जुड़े रहेंगे मार्केज : भारतीय टीम के 2026 फीफा विश्व कप क्वालिफायर के तीसरे दौर में जगह बनाने में असफल रहने के बाद स्टिमक को 17 जून को मुख्य कोच के पद से बर्खास्त कर दिया गया था। एआईएफएफ ने बयान में कहा,  समिति ने दिन के पहले फैसले में सीनियर पुरुष राष्ट्रीय टीम के लिए नए मुख्य कोच की नियुक्ति पर विचार-विमर्श किया और तत्काल प्रभाव से इस पद के लिए मनोलो मार्केज का चयन किया। मार्केज 2024-25 सत्र में एफसी गोवा के मुख्य कोच के रूप में अपनी भूमिका जारी रखेंगे। वह पूर्णकालिक आधार पर राष्ट्रीय टीम का कोच बनने से पहले दोनों जिम्मेदारियों को एक साथ संभालेंगे।

एआईएफएफ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने मार्केज को इस पद पर नियुक्त करने पर खुशी व्यक्त की और साथ ही मार्केज को रिलीज करने के लिए एफसी गोवा का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, हमें इस महत्वपूर्ण भूमिका में मार्केज का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है और उन्हें राष्ट्रीय कर्तव्य के लिए रिलीज करने को लेकर हम एफसी गोवा के भी आभारी हैं। आने वाले वर्षों में हम मार्केज के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं। एआईएफएफ, एफसी गोवा और मार्केज साथ मिलकर काम करेंगे जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि दो काम के बीच किसी तरह का टकराव न हो।

मार्केज ने भारत को दूसरा घर बताया : मार्केज ने कहा कि भारतीय टीम का कोच बनना उनके लिए सम्मान की बात है। उन्होंने साथ ही भारत का अपना दूसरा घर भी बताया। भारतीय टीम के नवनियुक्त कोच ने कहा कि वह प्रशंसकों के लिए सफलता हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। मार्केज ने कहा, भारत की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का कोच बनना मेरे लिए सम्मान की बात है, एक ऐसा देश जिसे मैं अपना दूसरा घर मानता हूं।

भारत और इसके लोगों से मैं जुड़ा हुआ महसूस करता हूं और जब से मैं पहली बार इस खूबसूरत देश में आया हूं तब से मैं इसका एक हिस्सा मानता हूं। मैं अपने लाखों प्रशंसकों को सफलता दिलाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना चाहता हूं। मैं एफसी गोवा का भी आभारी हूं, मैं अब भी टीम का कोच हूं और यह अवसर देने के लिए एआईएफएफ का आभार व्यक्त करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *