कानपुर : भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत शुक्रवार से होगी। टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है। पहला मुकाबला रोहित एंड कंपनी ने 280 रन से अपने नाम किया था। वहीं, बांग्लादेश के लिए भी यह मैच बेहद महत्वपूर्ण है। अगले साल होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में बने रहने के लिए बांग्लादेश को हर हाल में जीत जरूरी है।
भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने मौसम को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने लिखा- देर रात यहां बारिश हुई है। कवर्स हटाए जा रहे हैं और मैदान पर जमा पानी को भी धीरे-धीरे हटाया जा रहा है। उम्मीद करते हैं कि मैच सही समय पर शुरू हो।
भारत ने टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ 14 मुकाबले खेले हैं। ऐसा पहली बार होगा जब भारत और बांग्लादेश कानपुर में एक टेस्ट में आमने-सामने होंगे। भारत का कानपुर में रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है। उसने यहां 23 टेस्ट में केवल तीन मैच गंवाए हैं। हालांकि, वे सिर्फ सात मैच जीतने में सफल रहे हैं, जबकि अधिकांश 13 टेस्ट ड्रॉ में समाप्त हुए हैं।