बिहार : राजद नेता की तबीयत बिगड़ी, पटना ले जाने के दौरान हुई मौत

RJD-Leader

मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय जनता दल के नेता मिथिलेश यादव की अचानक तबीयत बिदने के बाद उनकी मौत हो गई। वह मुजफ्फरपुर के पारु विधानसभा के राजद के तीन बार विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं। इतना ही नहीं वह राष्ट्रीय जनता दल के कई वर्षों तक जिला अध्यक्ष भी रहे हैं। 

उनके करीबियों का कहना है कि मिथलेश यादव की अचानक तबीयत बिगड़ी। आननफानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए   उन्हें पटना रेफर कर दिया। पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनका निधन हो गया।

पारु थाना क्षेत्र के लालू छपरा गांव के रहने वाले मिथिलेश प्रसाद यादव पारु विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर विधायक रह चुके हैं। इसके अलावा मुजफ्फरपुर के राष्ट्रीय जनता दल के संगठन के विस्तार समिति के संयोजक और जिले में लंबे अरसे तक जिला अध्यक्ष रह चुके हैं। देर शाम को अचानक उनकी तबीयत खराब होने के बाद उनको आननफानन में मुजफ्फरपुर से पटना ले जाया जा रहा था। लेकिन इसी बीच रास्ते में ही ब्रेन हेमरेज होने से उनकी मौत हो गई। 

मिथिलेश यादव के निधन से राष्ट्रीय जनता दल परिवार शोकाकुल है। उनके निधन पर अन्य राजनीतिक दल के नेताओं में भी शोक संवेदना प्रकट की। स्थानीय लोगों का कहना है कि मिथिलेश प्रसाद यादव काफी मिलनसार और उलझे हुए व्यक्ति के रूप में माने जाते थे। उनके सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से अपने एक बेहतर और अच्छे संबंध थे।मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय जनता दल में करीब 7 बार वह राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं।और उनके नेतृत्व में पार्टी संगठन में काफी मजबूती और विस्तार हुआ था।