SNMMCH : सीनियर डॉक्टर्स ने पेश की मिसाल, मरीजों के लिए शुरू की Parallel Emergency OPD

SNMMCH-OPD-Emerg-DHN

धनबाद-NewsXpoz : कोलकाता रेप-मर्डर मामले के विरोध में जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर है। जिससे दूर-दराज से SNMMCH पहुँचने वाले मरीजों को बगैर इलाज के वापस लौटना पड़ रहा था। इस समस्या से निपटने के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के वरीय चिकित्स्कों ने प्राचार्य डॉ ज्योति रंजन की देखरेख में गुरुवार से अस्पताल के सेंट्रल लाइब्रेरी बिल्डिंग में Parallel Emergency OPD की शुरुआत की।

जहाँ बड़ी संख्या में मरीज पहुँचे और डॉक्टर्स को अपनी बीमारी से अवगत करते हुए इलाज कराया। यहां अस्पताल के वरीय चिकित्सकों ने सेवा प्रदान किया।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सह प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर ज्योति रंजन प्रसाद ने मीडिया को बताया कि जूनियर चिकित्सकों की हड़ताल को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। हड़ताल से मरीजों को काफी परेशानी हो रही है।

बता दें कि जूनियर चिकित्सकों की हड़ताल के कारण विगत छह दिनों से एसएनएमएमसीएच में ओपीडी सेवा पूरी तरह से ठप है। प्रबंधन के बार-बार आग्रह करने के बावजूद हड़ताली जूनियर चिकित्सक ओपीडी सेवा बहाल नहीं होने दे रहे हैं। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *