IND vs PAK मैच को लेकर बीसीसीआई सचिव ने तोड़ी चुप्पी, महामुकाबले से पहले दिया बड़ा बयान

india-bcci

नई दिल्ली : एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद यह पहली बार होगा जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। ऐसे में इस मैच को लेकर कई तरह के बयान सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई लोग इस मैच का बहिष्कार कर रहे हैं। हालांकि इस मैच को लेकर बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया है कि टीम इंडिया इस मैच से पीछे नहीं हटेगी।

भारत पाकिस्तान मैच को लेकर बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बड़ा बयान दिया है। आजतक से बातचीत के दौरान देवजीत सैकिया ने कहा कि कल के मैच के लिए बतौर BCCI सचिव हम अपनी टीम को शुभकामनाएं देते हैं। 

हमें भरोसा है कि खिलाड़ी जीत के लिए पूरी ताकत से उतरेंगे और यह उन घटनाओं का करारा जवाब होगा, जिन्हें हम ज्यादा याद नहीं करना चाहते। भारत को भले ही ऐसे देश के साथ खेलना पड़ रहा है, जिसके साथ हमारे रिश्ते अच्छे नहीं हैं, लेकिन मल्टी नेशन टूर्नामेंट में खेलना भारत सरकार की नीति है। इसी वजह से हम इन मैचों में खेलने से इंकार नहीं कर सकते।

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के प्रदर्शन को लेकर बात करें तो दोनों ही टीमें अपने पहले मैच में जीत दर्ज करने में कामयाब रही हैं। भारत ने अपने पहले मैच में यूएई को 9 विकेट से हराया था। उस मैच में टीम इंडिया ने 58 रनों का लक्ष्य सिर्फ 27 गेंदों में 9 विकेट रहते हासिल किया था। 

दूसरी ओर पाकिस्तान की बात करें तो वहां उन्होंने ओमान को 93 रनों से मात दी थी। टी20 एशिया कप इतिहास में भारत और पाकिस्तान 3 बार आमने-सामने हो चुकी है। जिनमें टीम इंडिया ने दो बार और पाकिस्तान एक बार मैच जीतने में कामयाब रहा है। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। वहीं फैंस भी इस बेसब्री के साथ इस मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं।

इस बीच एशिया कप 2025 में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि दोनों मुद्दे अलग-अलग हैं। जहां तक भारत बनाम पाकिस्तान मैच, ऑपरेशन सिंदूर और अन्य बातों का सवाल है, कोई भी सिर्फ तुलना करके यह नहीं कहेगा कि मैच होगा। लेकिन जहां तक खेल की बात है, खेल की भावना होती है और खिलाड़ियों ने भी इसके लिए कड़ी मेहनत की है, इसलिए इसका विरोध करना उचित नहीं है। इसलिए जो भी फैसला लिया गया है, सोच-समझकर लिया गया है।

भारत : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह

पाकिस्तान : फखर जमां, हसन नवाज, खुशदिल शाह, साइम अयूब, सलमान आगा, हुसैन तलत, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस, साहिबजादा फरहान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन अली, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, मोहम्मद वसीम जूनियर