कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी पहुंचे धनबाद, दिया गया गॉड ऑफ ऑनर

Dhn-Airport-Mantri

धनबाद : केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी धनबाद पहुंचे। बरवाअड्डा हवाई अड्डा पर उनकी हेलीकॉप्टर की लैंडिंग हुई। बरवाअड्डा हवाई अड्डा पर कोल इंडिया चेयरमैन और बीसीसीएल सीएमडी समेत तमाम अधिकारियों ने उनके स्वागत किया। हवाई अड्डा पर गॉड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद कोयला मंत्री अधिकारियों के साथ रवाना हो गए। कोयला मंत्री आज बीसीसीएल की परियोजनाओं का दौरा करेंगे।साथ ही अग्नि प्रभावित और भू धसान क्षेत्र में रह रहे लोगों से रूबरू होंगे।

सबसे पहले उनका दौरा सिजूआ में हैं।सीजुआ के बाद वह कुसुंडा झरिया की परियोजना का दौरा करेंगे। झरिया अग्नि प्रभावित क्षेत्र से विस्थापित होकर बेलगड़िया टाउनशिप का भी कोयला मंत्री आज दौरा करेंगे।बेलगड़िया में बसे लोगों से वह रूबरू होंगे। उनकी समस्याओं को भी सुनेंगे। बीसीसीएल की कोयला नगर स्थित पंचवटी इको पार्क में पौधारोपण भी किया जाना है।कोयला मंत्री इस इको पार्क में पौधा रोपण के साथ कोल इंडिया की सभी इकाईयों में आज से पौधा रोपण का कार्य शुरू होगा।

देश में कोकिंग कोल के बढ़ती मांग के मद्देनजर बीसीसीएल पर विशेष फोकस है। इसके लिए बीसीसीएल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी होगी।

केबिनेट के एजेंडे में झरिया पुनर्वास योजना शामिल है।एक बड़ी आबादी अग्नि प्रभावित और भू धसान क्षेत्र में रहती है।विस्थापन और पुर्नावास कोयलांचल के लिए एक प्रमुख मुद्दा भी है।झारखंड में विधानसभा चुनाव भी नजदीक में है।ऐसे में कोयला मंत्री का धनबाद आना और अग्नि प्रभावित और भूधसान क्षेत्र में बसे लोगों से मुलाकात के चुनाव से जोड़कर मायने भी लगाए जा रहे हैं। ऐसे में संभावना है कि विधानसभा चुनाव से पहले झरिया पुर्नावास योजना को मंजूरी मिलने की शत प्रतिशत उम्मीद है।

वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान कोयला मंत्री ने कहा कि मैं यहां के लोगों से मिलने आया हूं। उनकी समस्याओं को जानने के लिए पहुंचा हूं। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *