धनबाद : धनबाद रेलवे स्टेशन पर स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बुधवार की शाम को रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी व जवान, स्वान दस्ता के द्वारा वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
वही गाड़ी सं 12301 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, गाड़ी सं 12313 सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस तथा गाड़ी सं 12259 सियालदह-बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस, मेन पोर्टिको, प्लेटफॉर्म, पार्सल पर सघन चेकिंग किया गया। चेकिंग के दौरान कोई ज्वलनशील पदार्थ या आपत्तिजनक वस्तु नहीं पाया गया।