गाजियाबाद : बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री हसीना शेख अभी तक हिंडन एयर फोर्स स्टेशन में मौजूद हैं। वायुसेना स्टेशन के बाहर अचानक से सुरक्षा का कड़ा पहरा शुरू कर दिया गया है। वायुसेना के अधिकारियों के अलावा सिविल पुलिस को भी स्टेशन के गेट पर तैनात किया गया है। इसी बीच हिंडन स्टेशन में एंबेसी की दो गाड़ियां अंदर जाती हुई देखी गई हैं। हालांकि, इन गाड़ियों में कौन उच्च अधिकारी बैठे थे इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है।
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री हसीना शेख को भारत लाने वाला बांग्लादेश वायु सेना का विमान अपने वतन सुबह करीब नौ बजे लौट गया है। मिली जानकारी के अनुसार, हसीना शेख और उनकी बहन रिहाना समेत अन्य लोग अभी हिंडन वायु सेना स्टेशन पर मौजूद हैं।