चेन्नई : आज से भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। पहला मुकाबला आज से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। अगले साल होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है। आगे भारत को और कई टेस्ट खेलने हैं। रोहित एंड कंपनी बांग्लादेश को करारी शिकस्त देने उतरेगी। इस मैच के जरिये ऋषभ पंत भी भारतीय टेस्ट सेटअप में वापसी करेंगे।
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश : शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा।
बांंग्लादेश के कप्तान नजमुल शांतो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारतीय कप्तान ने टॉस के दौरान बताया कि वह तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनर्स के साथ उतरे हैं। तीन तेज गेंदबाज- बुमराह, सिराज और आकाश दीप होंगे। वहीं, दो स्पिनर अश्विन और जडेजा होंगे। बांग्लादेश की टीम भी तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है।