लखनऊ : 15067 गोरखपुर बांद्रा एक्सप्रेस की थर्ड एसी में एक यात्री ने सांप होने की सूचना दी, जिससे हड़कंप मच गया और अन्य यात्री परेशान हो गए। ट्रेन को लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर रोका गया और जांच की गई। हालांकि, सांप नहीं दिखा। जांच के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।
गोंडा में गोरखपुर बांद्रा एक्सप्रेस की थर्ड एसी के बी-3 कोच की 56 नंबर सीट पर यात्री बिट्टू कुमार ने सांप देखा तो वो सहम गया और इसकी सूचना उसने अन्य यात्रियों को दी, जिससे हड़कंप मच गया। इस दौरान ट्रेन में यात्री चहलकदमी करते रहे। ट्रेन को लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर रोका गया और जांच की गई। जांच में सांप नहीं मिला। इस पर यात्रियों ने राहत की सांस ली। ट्रेन को रवाना कर दिया गया।