वॉशिंगटन : एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के रॉकेट फाल्कन 9 में मिशन के दौरान तकनीकी खराबी आने को अमेरिका के संघीय उड्डयन प्रशासन ने गंभीरता से लिया है और रॉकेट की उड़ान पर रोक लगा दी है। गौरतलब है कि बीते तीन महीने में यह तीसरी बार है, जब स्पेसएक्स के रॉकेट की उड़ान पर रोक लगाई गई है। स्पेसएक्स ने शनिवार को दो अंतरिक्षयात्रियों को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर भेजा था। इसी दौरान आई तकनीकी खराबी के चलते संघीय उड्डयन प्रशासन ने रॉकेट की उड़ान रोकने का फैसला किया है।
दरअसल मिशन के दौरान जब रॉकेट अंतरिक्षयात्रियों को अंतरिक्ष में आगे की तरफ धकेलता है तो उस दौरान रॉकेट का इंजन में कुछ दिक्कत आई, जबकि यह रुटीन प्रक्रिया थी। हालांकि अंतरिक्षयात्री सुरक्षित आईएसएस पर पहुंच गए। अमेरिका के संघीय उड्डयन प्रशासन (USFAA) ने बताया कि इस दौरान किसी कोई चोट नहीं आई और किसी नुकसान की भी खबर नहीं है।