नई दिल्ली : विनेश फोगाट को लेकर दुखद खबर है. खेल पंचाट ने फोगाट की याचिका को खारिज कर दिया है. जिसके बाद भारतीय महिला रेसलर की सिल्वर मेडल की उम्मीद समाप्त हो गई है. विनेश को पिछले सप्ताह महिला 50 किलो फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल से पहले अयोग्य करार दिया गया था क्योंकि उनका वजन निर्धारित सीमा से 100 ग्राम अधिक था.
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष डॉ पीटी उषा ने खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) के एकमात्र मध्यस्थ द्वारा युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के खिलाफ पहलवान विनेश फोगाट की याचिका खारिज करने के फैसले पर आश्चर्य और निराशा व्यक्त की है.