मप्र : उज्जैन में युवती ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर प्रेमजाल मे फंसाया, युवक से ठग लिए 2.20 लाख

Ujjain-FB-Fraud-Love

उज्जैन : फेसबुक पर आई युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट युवक को भारी पड़ गई। युवती ने पहले प्रेमजाल मे फंसाया और फिर एप डाउनलोड कराकर मुनाफे का लालच दिया। युवक के साथ 2.20 लाख की ठगी हुई तो उसने पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कराकर युवती पर कार्रवाई की बात कही है।

बिरलाग्राम थाना प्रभारी जितेन्द्र पाटीदार ने बताया कि ग्राम मेहतवास स्थित अम्बे कॉलोनी में रहने वाले अभिशेष पिता सतीश गुप्ता ने शिकायती आवेदन देकर अपने साथ दो लाख 20 हजार 737 रुपये की ऑनलाइन ठगी होने की शिकायत दर्ज कराई है। अभिशेष के अनुसार अगस्त में उसके पास जाह्नवी मल्होत्रा निवासी बैंगलोर की फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। जिसे एक्सेप्ट  करने के बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई।

कुछ दिनों बाद जानवी ने शेयर मार्केट में पैसा लगाने और काफी मुनाफा होने की बात कही। उसने कपितमाल नाम का एप डाउनलोड करने का कहा। एप डाउनलोड करने पर उसने पहले 20 हजार रुपये लगाये। 3-4 दिनों में अच्छा मुनाफा मिला। दो माह तक पैसे लगाने पर उससे मुनाफा मिलता रहा। नवंबर-दिसंबर माह में उसने 2.20 लाख रुपये शेयर मार्केट के एप में इन्वेस्ट किए, लेकिन कुछ दिनों बाद राशि विड्राल नहीं हुई। अब उसका अकाउंट बंद कर दिया गया है।

थाना प्रभारी के अनुसार अभिशेष ने उक्त युवती का नम्बर उपलब्ध कराया है, जिस पर कुछ महीनों से बात कर रहा था। उक्त नंबर भी बंद आ रहा है। शिकायत पर जांच शुरू की गई है। युवक द्वारा ऑनलाइन 1930 पर भी शिकायत दर्ज कराई है।

जानवी के फोटो देख हुआ प्रभावित : बताया जा रहा है कि फ्रेंड रिक्वेस्ट मिलने के बाद अभिशेष जानवी के फोटो देख काफी प्रभावित हो गया था। पहले फेसबुक पर बातचीत शुरू हुई उसके बाद मोबाइल नम्बर मिलने पर चर्चा का दौर शुरू हो गया। जानवी ने फेसबुक पर अपने काफी प्रभावी फोटो पोस्ट किए थे। जबकि अभिशेष गुप्ता पहले से शादीशुदा है। जानकारी यह भी सामने आई है कि उसका कुछ माह पहले पत्नी से विवाद भी हुआ था, पत्नी ने आत्महत्या का प्रयास भी किया था।

जागरूकता के बाद भी ठगा रहे लोग : सायबर ठगों द्वारा की जा रही ऑनलाइन ठगी को लेकर पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। बावजूद लोग ठगों के जाल में फंस रहे हैं। ठगों द्वारा कभी डिजिटल अरेस्ट का भय दिखाया जाता है तो भी बैंक अधिकारी बनकर ठगी की जाती है। यहीं नहीं शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा देकर एप डाउनलोड कराकर खाता साफ कर दिया जाता है। ठगों द्वारा हर बार नया तरीका अपनाया जा रहा है, जिससे बचने का सबसे बड़ा हथियार जागरूकता ही है।