कोलकाता : कोलकाता में जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के विरोध में पूरे पश्चिम बंगाल में बुधवार रात महिलाएं सड़कों पर उतर गईं और जमकर प्रदर्शन किया। बुधवार रात साढ़े 11 बजे के बाद कोलकाता में शुरू हुआ यह विरोध प्रदर्शन बंगाल के अधिकतर छोटे बड़े शहरों में फैल गया।
सोशल मीडिया पर भी ‘रिक्लेम द नाइट’ अभियान के नाम से यह प्रदर्शन छाया रहा। रात बढ़ने के साथ ही सड़कें “वी वांट जस्टिस” के नारों से गूंज उठीं। प्रदर्शनकारियो में हर एक इलाके से छात्राएं, पेशेवर, गृहिणियां सहित हर वर्ग की महिलाएं एक साथ मार्च कर रहीं थीं।
आंदोलन की शुरुआत करने वाली रिमझिम सिन्हा ने बताया कि यह घटना को महिलाओं के लिए एक नए स्वतंत्रता संग्राम की तरह है, जिसका प्रतीक एक लाल हाथ में अर्धचंद्र पकड़े हुए एक वायरल पोस्टर है।